पांच सौ और एक हज़ार रूपए के पुराने नोट बंद होने के बाद मचे हो हल्ले के बीच देश की जनता के लिए राहत की खबर आई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी की है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पेट्रोल 1.46 रुपये और डीजल 1.53 रुपये सस्ता हुआ है। घटी हुई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल तथा डीजल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर दोनों ईंधनों की कीमतों में बदलाव किया गया है।
पेट्रोल की कीमतें छह बार तथा डीजल की लगातार तीन बार बढ़ाये जाने के बाद आज आधाी रात से उनमें क्रमश: 1.46 रुपये तथा 1.53 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसमें राज्य सरकारों द्वारा लगाये जाने वाले कर वैट में हुई कमी शामिल नहीं है।
वैट समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.69 रुपये तथा डीजल 1.70 रुपये सस्ता हो गया है। इस प्रकार मंगलवार मध्यरात्रि से यहाँ पेट्रोल 67.62 रुपये की जगह 65.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। .
डीजल के दाम 1.70 रुपये कम होकर 56.41 रुपये प्रति लीटर की जगह अब 54.71 रुपये हो गये हैं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल तथा डीजल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर दोनों ईंधनों की कीमतों में बदलाव किया गया है।