बिग बॉस के घर में रोज ही रिश्ते टूटते हैं और बनते हैं. ऐसा कुछ कल भी हुआ है जिसे जानकर आप थोड़े हैरान, थोड़े परेशान होंगे.
जो ओम स्वामी कल तक मोनालिसा को अपनी बेटी बताते थे उन्होंने मोना के बारे में कुछ ऐसा कहा है कि जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.

कल जब मोनालिसा 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' पर घर में डांस कर रही थीं तो ओम स्वामी उन्हें देख रहे थे. ओम स्वामी ने उन्हें देखकर कहा, 'बुढ़ापे में कहां से जवानी आ गई मोना... और मेकअप थोपने से थोड़ी ना जवानी आ जाएगी.'
मोना कहती हैं कि 'कितने दिन हो गए मैंने एक्टिंग नहीं की है.' इस पर ओम स्वामी कहते हैं कि 'यहां भी तो एक्टिंग ही कर रही हो.'
इसके बाद दिलचस्प ये है कि बाबा खुद खड़े होते हैं और मोना को देखकर बेली डांस की कोशिश करते हैं.
मोना को देखकर ओम स्वामी कहते हैं कि 'नॉमिनेशन से बचने के लिए यूथ को आकर्षित कर रही है. कितने गंदे लोग हैं.'
ये वही ओम स्वामी हैं जो कुछ दिनों पहले तक मोना को अपनी बेटी बताते दिख रहे थे.
कुछ दिनों पहले ही आपने देखा था कि ओम स्वामी पूल में मोना के साथ डांस करते भी नजर आए थे. आगे उसी की कुछ तस्वीरें हैं देखिए